घर के बाहर खड़ी अमूल दूध डिस्ट्रीब्यूटर की लोडिंग ई रिक्शा चुरा ले गए अज्ञात चोर रिपोर्ट दर्ज।
मवाना इसरार अंसारी
नगर के मेरठ रोड स्थित पुलिस चौकी मेरठ मुजफ्फरनगर प्राइवेट बस स्टैंड के सामने स्थित अमूल दूध के डिस्ट्रीब्यूटर की नगर की आकांक्षा कॉलोनी 2 में स्थित घर के सामने से मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने लोडिंग ई रिक्शा पर हाथ साफ कर दिया और लोडिंग ई रिक्शा को चुरा कर आसानी से फरार हो गए पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि नगर के हस्तिनापुर रोड से मुबारिकपुर की ओर विकसित कॉलोनी में रोहन सबलोक पुत्र विजय सबलोक की मेरठ मुजफ्फरनगर प्राइवेट बस स्टैंड के सामने अनन्या कन्फेक्शनरी के नाम से दुकान है जिस पर उन्होंने अमूल दूध का नगरीय डिस्ट्रीब्यूटर ले रखा है। दूध की सप्लाई के लिए उन्होंने सरकार के आदेश अनुसार परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड लोडिंग ई रिक्शा ले रखी थी जिसका इंश्योरेंस आदि भी मौजूद है। प्रार्थी ने सोमवार को लगभग 10:45 बजे अपनी दुकान बंद कर लोडिंग ई रिक्शा को आकांक्षा कॉलोनी 2 में स्थित अपने घर के सामने खड़ा कर दिया और घर में जाकर सो गए। मंगलवार की सुबह लगभग 5:00 बजे जब प्रार्थी दूध सप्लाई के लिए अपने घर से जाने लगा तो ई रिक्शा घर के बाहर से गायब मिली पीड़ित ने इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन ई-रिक्शा नहीं मिली। इसके बाद पीड़ित रोहन सबलोक के द्वारा थाने में घटना की जानकारी देते हुए तहरीर सौंपी गई। थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।