80% छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होना दर्शाता है आने वाला भविष्य बेटियों के हाथों में (डॉ मेघराज सिंह)
इसरार अंसारी
मवाना । नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बेटियों के प्रति चलाई जा रही योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने छात्राओं का एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शपथ दिलाई कि वे देश के प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही मुहिम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सभी छात्राएं अपने गुरुजनों एवं माता पिता के सपने को साकार करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर लग्न एवं निष्ठा के साथ परिणाम देंगी। साथ ही अपने माता-पिता तथा गुरुजनों के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करेंगे। प्रत्येक मां बाप को बेहद गर्व होता है जब उसकी बेटी किसी उच्च पद पर आसीन होती है उसे उस अनुभव की अनुभूति होती है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि पिछले एक वर्ष में 427 छात्राएं इस विद्यालय में पढ़ी हैं इस वर्ष भी छात्राओं के लिए 8 नए रूट पर विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा अध्यक्ष अखिल कुमार कोशिक के प्रयास से बसों का संचालन कराया जाएगा निश्चय ही इस वर्ष भी छात्राओं की संख्या में गुणात्मक परिवर्तन होगा। क्योंकि इस विद्यालय में अभिभावक तथा छात्राएं अनुशासन की व्यवस्थाओं को देखकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं इस समय अगले सत्र की कक्षाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.asicmawana.org पर प्रारंभ है। जिसमें यह देखा जा रहा है लगभग 80% से अधिक छात्राओं के पंजीकरण हुए हैं निश्चय ही यह संकेत देता है कि क्षेत्र का विकास अब बेटियों के हाथों में आने वाला है प्री बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत एक भी छात्रा का अनुपस्थित न रहना प्रदर्शित करता है कि बेटियां हमारे देश का भविष्य है वह हमारे सपनों को निश्चय साकार करेंगी इस विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति का बेटियों को अधिक बढ़ावा देने का उद्देश्य फीस के कारण कोई भी बेटी पढ़ने से वंचित नहीं रहनी चाहिए इस कारण उच्च सुविधाओं को कम फीस में प्रदान किया जा रहा है।