आदेश हुए हवा हवाई, साप्ताहिक छुट्टी के दिन भी बाजार में रौनक छाई

••श्रमिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों में मायूसी व आक्रोश

आदेश हुए हवा हवाई, साप्ताहिक छुट्टी के दिन भी बाजार में रौनक छाई

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत।तहसील समाधान दिवस पर डीएम के आदेश के बावजूद बुधवार को नहीं रहे बाजार बंद।साप्ताहिक मार्केट बंदी के लिए दिए गए निर्देश रहे बेअसर। छुट्टी की चाह रखने वाले श्रमिकों को दुकान मालिकों के दबाव के चलते फिर एक बार होना पड़ा मायूस। 

 बता दें कि, श्रमिक संगठन की तमाम कोशिशों के बावजूद बड़ौत का मार्केट आम दिनों की तरह बुधवार को भी पूरी गुलजार रहा। दूसरी ओर बड़ौत श्रमिक एसो बागपत के ज्ञापन पर 20 जनवरी के तहसील दिवस पर डीएम ने बड़ौत का कार्य देख रहे बागपत के श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसपी गौतम को मौके पर बुलाकर बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराने के निर्देश दिए थे , लेकिन इसके बावजूद उक्त अधिकारी कहीं दिखाई नहीं दिये, जिससे व्यापारियों ने धडल्ले से दुकानें खोली और छुट्टी के बदले उन श्रमिकों से जमकर काम लिया।  

बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा एवं कानूनी सलाहकार व शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने मीडिया में संयुक्त बयान जारी कर प्रशासन को चेतावनी दी कि, साप्ताहिक अवकाश की मांग पूरी होने तक महीने के पहले तहसील दिवस पर बड़ौत में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।