मृत्यु ही जीवन का अटल सत्य हैंः संतोष नंदन

काकानगर में मुकेश जिंदल के आवास पर पहुंचे, माता के निधन पर शोक जताया

मृत्यु ही जीवन का अटल सत्य हैंः संतोष नंदन
शामली। देवी-देवताओं की पावन धरती हरिद्वार से आए संत श्री संतोष नंदन महाराज जी ने कहा की मृत्यु ही जीवन का अटल सत्य हैं।हमें अगर जीवन-मरण के चक्कर से मुक्त होना है तो प्रभु से किया वादा निभाना होगा। जीव को जीवन पर्यंत भगवान को मानने की कोशिश करते रहना चाहिए। बता दे कि तीन दिनों के दौरे पर देवी-देवताओं की पावन धरती हरिद्वार से आए संत श्री संतोष नंदन महाराज जी रविवार की सुबह करीब 12 बजे काका नगर कॉलोनी में स्थित मुकेश जिंदल के आवास पर पहुंचे।श्री संतोष नंदन महाराज जी ने मुकेश जिंदल की माता 74 वर्षीय कुसुम लता जिंदल के निधन पर दुःख प्रकट किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।महाराज जी ने कहा कि मृत्यु ही जीवन का अटल सत्य हैं।इस सत्य को सभी जीवो को मनाना चाहिए। जब जीव दुनिया में आता है,तो प्रभु से उनका भजन करने का वादा करता है,यदि हमें जीवन-मरण के चक्कर से मुक्त होना है तो प्रभु से किया वादा निभाना होगा। जीव को जीवन पर्यंत भगवान को मानने की कोशिश करते रहना चाहिए।संसार में खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाएंगे। इसके बावजूद भी प्राणी अपना जीवन संसार भोग विलास में गुजार देता है और प्रभु ने हमें जिस कार्य के लिए जीवन दिया है,उसे भटक जाते हैं।भगवान की भक्ति ही केवल मुक्ति का द्वार हैं। इस दौरान नीरज गोयल,अरविंद शर्मा,मनोज चौहान,सौरभ आदि लोग मौजूद रहे।