चेकिंग अभियान में पुलिस ने काटे 135 वाहनों के चालान

जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन शहर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर जहां वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है वहीं नियमों का पालन न करने वाले चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं। शनिवार को भी यातायात प्रभारी संजय राणा व मुख्य आरक्षी ओमबीर नरवाल के नेतृत्व में पुलिसकमियों ने बिना हेलमेट के 99, बिना सीट बैल्ट के 9, ट्रिपल राइडिंग के 12, बिना डीएल के 14 व तेज रफ्तार से वाहन चलाने के 1 वाहन सहित कुल 135 चालान काटे। इसके अलावा टीम ने करनाल रोड पर भी अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट भी वितरित किए।