सपा की मासिक बैठक,लोकसभा चुनाव के लिए बूथों पर मजबूती का आह्वान , बनाई रणनीति

•• एनडीए के विरुद्ध होगा समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी, तैयारी पुख्ता: रवींद्र देव

सपा की मासिक बैठक,लोकसभा चुनाव के लिए बूथों पर मजबूती का आह्वान , बनाई रणनीति

  ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत। रालोद के भाजपा से गठबंधन की पक्की संभावनाओं के बीच आज समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में डटने की होने लगी है तैयारी। मासिक बैठक में छाया रहा चुनावी मुद्दा, बनाई जाती रही चुनाव जीतने के लिए प्रभावी रणनीति। 

 सपा के जिला कार्यालय में हुई पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया तथा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बूथ कमेटी गठन की प्रगति की समीक्षा की गई व पार्टी के आनुषांगिक संगठनों के कार्यों की समीक्षा के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर बागपत लोकसभा सीट के लिए सक्रिय भूमिका हेतु जिम्मेदारी देकर रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने कहा कि, पार्टी आगामी चुनाव में जनपद बागपत में बड़ी संख्या में लोगों के बीच कार्य कर रही है तथा  लगभग सभी बूथ कमेटी गठित कर ली गई हैं और जनपद भर में पिछड़े,दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच संवाद पखवाड़ा अभियान चलाया गया है जिसमें आम जन द्वारा कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में सहभागिता की गई,जो एक शुभ संदेश है। 

इस अवसर पर डा शकील अहमद राजपाल शर्मा नगेंद्र सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, डॉ सीमा यादव, शौकेंद्र तोमर, सुरेंद्र पंवार तहसीम छपरौली, नफीस सिद्दीकी, प्रधान कला विधूड़ी, प्रधान राजू भाटी आशु सूद वाल्मीकि, डॉक्टर सतीश गौड,कृष्णपाल प्रधानाचार्य ,दौलतराम यादव, डॉ जितेंद्र यादव, कविता गिरी, टीटू यादव जियाउद्दीन चौधरी,जगपाल यादव, महबूब मलिक, रामफल उपाध्याय, राजपाल उपाध्याय, सुरेन्द्र राठी, अनुज यादव, बब्बू सिद्दीकी इरशाद प्रधान आबिद अल्वी दिलशाना खातून अब्दुल वाहिद कुरैशी आदि मौजूद रहे