रालोद विधायक डॉ अजय कुमार के प्रयास से बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग के चौड़ीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। रालोद विधायक प्रो अजय कुमार की मांग पर बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग के 21.650 किमी के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हेतु शासन ने दी वित्तीय स्वीकृति। अब शीघ्र ही मार्ग पर कार्य शुरू होने की संभावना बढी।
बता दें कि, मार्ग के चौड़ीकरण होने से लगभग इसके दोनों ओर के करीब 40 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा तथा आवागमन के संसाधन भी बढेंगे। क्षेत्र के लोगों की समस्या को लेकर रालोद के छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ने शासन को पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत रूप से भी उच्च अधिकारियों से बड़ौत-अमीनगर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की थी, जिसके चलते शासन ने अब इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी दी है।
पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता द्वारा लखनऊ से जारी किए गए पत्र में 21. 650 किमी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदारीकरण कार्य के लिए 15 करोड़ 64 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं।
40 से अधिक गांव के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
मार्ग के निर्माण से लगभग 40 गांव के लोगों को आवागमन में फायदा होगा। इन गांवों व शहरों में बड़ौत, गुराना, हिलवाड़ी बड़ावद, फतेहपुर पुट्ठी, बडावद,तितरोदा, फजलपुर, तेडा, पोइस, नंगला,