निकाह का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण ,युवती की विधवा मां पहुंची कोतवाली
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।क्षेत्र के एक गांव में युवक ने विधवा की पुत्री के साथ निकाह करने का झांसा देकर कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती हो जाने पर झोलाछाप चिकित्सक से उसका गर्भपात करा दिया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उससे शादी करने से मना कर दिया और शिकायत करने पर गोली से उडा देने की धमकी भी दी। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।
क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा महिला रहती है, जिसकी बेटी को गांव के ही एक युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर निकाह करने का झांसा देकर दो महीने से अधिक समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई ,तो झोलाछाप चिकित्सक से उसका गर्भपात करा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जो अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पीड़िता की मां का आरोप है कि उसने आरोपी से पुत्री के साथ निकाह करने को कहा, तो उसने शादी करने से मना कर दिया। साथ ही कहीं भी शिकायत करने पर गोली से उडा देने की धमकी दी। जिससे वह उसकी पुत्री और पुत्र दहशतजदा हैं। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, तहरीर मिल गई है ,जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।