दिल्ली शामली रेलमार्ग रहेगा 24 तक प्रभावित ,केवल शामली तक चलेगी ट्रेन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।दिल्ली सहारनपुर के बीच 24 फरवरी तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा।इस दौरान दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली यात्री ट्रेन सिर्फ शामली तक ही चलेंगी, जबकि हरिद्वार एक्सप्रेस को दिल्ली से वाया मेरठ रूट से निकाला जाएगा, जिससे मार्ग के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
दिल्ली- शामली रेल मार्ग पर दिल्ली से सहारनपुर और सहारनपुर से दिल्ली के लिए जनता एक्सप्रेस ,हरिद्वार एक्सप्रेस और 04401 व 04402 यात्री ट्रेन दौड़ती हैं। रेलवे प्रशासन ने 24 फरवरी तक के लिए इनके आवागमन पर रोक लगा दी है। अब ये ट्रेन दिल्ली से शामली तक ही चलेंगी।
रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि थानाभवन रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक और इंटरलॉकिंग आदि के कार्य किए जाने हैं इसलिए इन ट्रेनों का आवागमन दिल्ली सहारनपुर के बीच बंद किया गया है। 24 फरवरी तक यह ट्रेन दिल्ली से शामली के बीच ही चलेंगी। दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस को दिल्ली वाया मेरठ से निकला जाएगा। दिल्ली सहारनपुर के बीच यात्री ट्रेनों के बंद होने से मार्ग के यात्रियों को परेशानी उठानी पडेगी ।