थानाभवन में रोजगार मेले का आयोजन

थानाभवन में रोजगार मेले का आयोजन
231 ने कराया पंजीकरण, 112 युवाओं को मिली नौकरी
शामली। गुरुवार को थानाभवन में उप्र कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक कोरी बीवीएस एनजीओ प्रबन्धक अतुल ज्ञानचन्द व राजकीय आईटीआई कैराना, नोडल प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह द्वारा किया गया। आईटीआई नोडल प्रधानाचार्य द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुये स्वयं का रोजगार स्थापित करके, दूसरों को नौकरी देने वाले बने। रोजगार मेले में उप्र कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, राजकीय आईटीआई एवं डिप्लोमा होल्डर के लगभग 231 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया। 10 अधिष्ठानों पुखराज हेल्थ केयर, नवभारत फट्रीलाईजर प्रा.लि., इनोविक्स ग्लोबल प्रा.लि., सर्विस प्रा.लि., एकेएस जाॅब प्लेसमेन्ट प्रा.लि., पुखराज हेल्थकेयर, जेनेवा करोप साईंस प्रा.लि, अमित एन्टरप्राईजेस, सत्यम इलैक्ट्रोनिक्स आदि द्वारा 112 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा चयनित 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। रोजगार मेले में राजेश कुमार वर्मा, कार्यदेशक, जिला कौशल प्रबंधक पवन सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विकास कुमार, राजकीय आईटीआई शामली तथा उप्र कौशल विकास मिशन कार्यालय के समस्त कर्मचारी भी मौजूद रहे।