नगरपालिका चुनाव में अशांति व गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, सीओ

नगरपालिका चुनाव में अशांति व गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, सीओ
कैराना। कोतवाली परिसर में आगामी नगर निकाय के चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए सीओ व तहसीलदार ने बैठक कर सभी से अपील की गई। सीओ ने चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने वालों को बैठक के माध्यम से सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान चेयरमैन पद एवं सभासद पदों के प्रत्याशियों व गणमान्य लोगों के संग बैठक की गई।

रविवार की दोपहर कोतवाली प्रांगण में सीओ अमरदीप कुमार मौर्य व तहसीदार प्रियंका जायसवाल ने  संयुक्त रूप से आगमी निकाय चुनाव को लेकर बैठक की गई। इस दौरान सीओ ने उपस्थित चेयरमैन पद व सभासद के प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव परिक्रिया संपन्न होने तक सभी शांति एवं सुरक्षा में पूर्ण योगदान प्रदान करें। चुनावी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हरकत करने वालों को किसी को भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। तहसीलदार प्रियंका जायसवाल ने कहा कि सभी निर्वचन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर लोकतंत्र के पर्व का शांति पूर्ण निर्वहन करें। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी भी मौजूद रहें। बैठक के दौरान पूर्व चेयरमैन राशिद अली, सभासद सालिम चौधरी, सभासदपति महबूब अली, राशिद उर्फ पोती व सभासद पुत्र दानिश सहित जामा मस्जिद के इमाम ताहिर हसन व संभ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।