पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शामली जनपद ने रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान, खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शामली जनपद ने रचा इतिहास
शामली। हापुड में आयोजित द्वितीय जूनियर व सब जूनियर यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में शामली जनपद ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर परचम लहराया है। सभी खिलाड़ियों का रविवार को शामली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
पैरा एथलेटिक्स एसोसियेशन के सचिव जबरसिंह खैवाल ने बताया कि 24 फरवरी शनिवार को हापुड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामली जिले ने 19 गोल्ड, 5 सिल्वर व 3 ब्रोंज मैडल जीतकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने इस बडी उपलब्धि पर सभी खिलाडियों को बधाई दी है। जबरसिंह खैवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में शालू ने टी-46 वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर में गोल्ड, अबुजर ने टी-42 वर्ग में 100, 200 मीटर में गोल्ड, पारूल ने टी-13 वर्ग में 100 व 200 मीटर में गोल्ड, रोहन ने टी-46 वर्ग में 100 मीटर में सिल्वर, लंबी कूद में गोल्ड, आफरीन ने एफ-57 वर्ग में चक्का व गोला फेंक में गोल्ड, नेहा ने टी-46 वर्ग में 100 व 200 मीटर में गोल्ड, आशू ने टी-13 100 व 200 मीटर में सिल्वर, शान ने टी-44 वर्ग मेें 100 व 200 मीटर में गोल्ड, अनमोल ने टी-46 वर्ग में लंबी कूद में ब्रोंज, राधिका ने टी-35 वर्ग में 100 व 200 मीटर में गोल्ड, राधिका बनत ने टी-44 100 व 200 मीटर में गोल्ड, नितिन ने टी-47 वर्ग में 100 मीटर में ब्रोंज, गोला फेंक में गोल्ड, रानी ने टी-44 वर्ग में 100 व 200 मीटर में सिल्वर तथा अंजली ने टी-37 वर्ग में 100 मीटर में ब्रोंज व 200 मीटर में गोल्ड मैडल हासिल कर शामली जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि छह खिलाडियों का नेशनल के लिए चयन हुआ है जो 8 मार्च से 12 मार्च को दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे। रविवार को कई स्थानों पर खिलाड़ियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुलदीप तोमर, कोच अंकित कुमार, सपन कुमार, सन्नी, विकास, अजय आदि भी मौजूद रहे।