किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
शामली। कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम में एक किशोर की रहस्यमय बुखार से मौत हो गई परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने गमगीन माहौल में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया है परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी नीलू के 13 वर्षीय पुत्र कार्तिक को कई दिन से बुखार आ रहा था। बुखार के चलते परिजनों ने किशोर को क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती किया हुआ था। मंगलवार की रात्रि में किशोर की बुखार के चलते अचानक से हालत बिगड़ गई और किशोर की रहस्यमय बुखार से मौत हो गई। किशोर की बुखार से हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले में चिकित्सक प्रभारी रामबीर सिंह का कहना है कि बुखार से हुई किशोर की मौत की जानकारी नहीं है। टीम भेजकर कैंप लगाया जाएगा और बुखार से पीड़ित लोगों को दवाई वितरित कराई जाएगी।