200 क्वार्टर व 22 टैटा पैक अवैध शराब बरामद के साथ पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अनिल चौधरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो
हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में शराबबंदी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जिले की सदर कोतवाली, हाथरस जंक्शन, थाना सादाबाद, थाना सहपऊ व थाना हसायन पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों से 62 क्वार्टर, थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने एक अभियुक्त से 22 द्रैटा पैक, थाना सादाबाद पुलिस ने एक अभियुक्त से 42 क्वार्टर, थाना सहपऊ पुलिस ने एक अभियुक्त से 24 क्वार्टर व थाना हसायन पुलिस ने दो अभियुक्तों से 72 क्वार्टर बरामद कर लिए है। पुलिस ने पूरन पुत्र जंगली सिंह निवासी नाई की नगला थाना कोतवाली, राजकुमार पुत्र लालाराम निवासी गुमान पुर थाना चन्दपा, रवि माहौर पुत्र स्व0 होरीलाल निवासी बाला पट्टी थाना कोतवाली नगर, निरमेश उर्फ बन्टी पुत्र रामखिलाडी निवासी सूरजपुर थाना हाथरस जंक्शन, रूपेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी नगला छत्ती थाना सादाबाद, सुरेश पुत्र छिद्दालाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना हाथरस जक्शन, धर्मेन्द्र सिह पुत्र शंकपाल निवासी ग्राम शीतलबाडी और महेश कुमार पुत्र कोमल सिह निवासी ग्राम मीरपुर थाना हसायन जिला हाथरस के नाम शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।