दुपट्टे के सहारे शिक्षिका का लटकता मिला शव परिवार में मचा कोहराम।
रमेश बाजपेई
खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव मथुरा खेड़ा मजरे खीरों निवासिनी और कस्बा खीरों के एक प्राइवेट इंटर कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत एक शिक्षिका का शव रविवार को सुबह घर से लगभग दो किलोमीटर दूर एक नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने मृतका की शादी तय होने के बाद वर और उसके पिता द्वारा मांग का दायरा बढ़ाते हुए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।जिससे तनावग्रस्त होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली है।मथुराखेड़ा मजरे खीरों निवासिनी मृतका रक्षा चौधरी उर्फ चांदनी (24) की मां बीनू चौधरी ने बताया कि मेरा पति हरिश्चंद्र चौधरी दुबई में नौकरी करता है। मेरी बड़ी बेटी दीक्षा चौधरी की शादी करने के बाद हरिश्चंद्र ने बेटी रक्षा चौधरी उर्फ चांदनी (24) की शादी लखनऊ जिले के थाना क्षेत्र निगोहा के गांव पुरहिया निवासी सरवन चौधरी के बेटे अंकेश चौधरी के साथ तय की थी। अंकेश भारतीय सेना में सेवारत है। बेटी रक्षा चौधरी भी कस्बा खीरों के एक प्राइवेट इंटर कालेज में प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थी। वर पक्ष के अंकेश के पिता सरवन ने हरिश्चंद्र पर तुरन्त शादी करने का दबाव डाला। हरिश्चंद्र के पास पैसे की कमी होने के कारण उसने एक वर्ष का समय मांगा।इसके बाद वह बीती 24 नवम्बर को दुबई चला गया। इस बीच अंकेश चौधरी और सरवन चौधरी ने अपनी मांग बढ़ा दी। अंकेश से रक्षा की लगातार फोन पर बात होती रहती थी। इसी बीच अंकेश और उसके पिता सरवन ने रक्षा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर रक्षा शनिवार को शाम लगभग तीन बजे घर छोड़कर चली गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। रात लगभग ग्यारह बजे उसके गायब होने की लिखित सूचना पुलिस को दी। रविवार को ग्रामीणों से सूचना मिली कि रक्षा का शव घर से लगभग दो किलोमीटर दूर एक तालाब के किनारे नीम के पेड़ से लटक रहा है। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस घटना से मृतका की मां बीनू चौधरी, पिता हरिश्चंद्र चौधरी, बहन दीक्षा चौधरी, कंचन चौधरी और कशिश चौधरी सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।