कई दिनों के बाद डीएपी जब सेंटर पर पहुंची तो कुछ किसानों में चमक तो कुछ में दिखी मायूसी

कई दिनों के बाद डीएपी जब सेंटर पर पहुंची तो कुछ किसानों में चमक तो कुछ में दिखी मायूसी

ब्यूरो रमेश बाजपेई 

सलोन रायबरेली। बिकास क्षेत्र अंतर्गत बीते कई दिनों के इंतजार के बाद सहकारी समिति पर खाद पहुंची तो किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।क्योंकि आलू और गेहूं की बुवाई चरम पर है और समय से डीएपी खाद न मिलने से बुवाई का कार्य बाधित हो रहा हैं। मिली जानकारी अनुसार सहकारी समिति सूची में जब डीएपी खाद आयी तो सैकड़ों की तादात में किसान सुबह से ही समिति पहुंच गये।कुछ किसानों को खाद मिली तो कुछ को मायूस होकर बैरंग वापस अपने घर को जाना पडा किसानों ने बताया कि इस समय।बुवाई का सीजन हैं सभी को खाद की आवश्यकता है लेकिन सहकारी समिति सेंटर पर पर्याप्त खाद न मिलने से गेहूं,आलू आदि की फसल बुवाई प्रभावित हो रही हैं।जिससे किसान खाद के लिए दर दर की खाक झान रहे हैं।समिति में जो डीएपी खाद आयी हैं वह ऊंट के मुह में जीरा वाली कहावत साबित हो रही हैं।सहकारी समिति के सचिव ने किसानों को समझा बुझाकर किसी तरह खाद वितरण कराया।किसानों का कहना हैं कि जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पाती।जो मिलती हैं उसके लिए काफी समास्याओं का सामना करना पडता हैं।वहीं पर्याप्त खाद न मिलने से किसानों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। समय से खाद न मिलने के कारण किसानों के बुवाई बाधित हो रही है।