जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हुआ आयोजन महिलाएं बिना किसी डर के करें मतदान, पोलिंग स्टेशन पर मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, पोलिंग स्टेशनों पर कराई जाएगी साज सज्जा गोष्ठी में समूह की महिलाओं, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित गांव की महिलाओं ने हिस्सा लिया एटा लोकसभा की विधानसभा 105-मारहरा, 104-एटा सदर एवं आगरा लोकसभा की विधानसभा 106-जलेसर में 07 मई को एवं फर्रूखाबाद लोकसभा की अलीगंज विधानसभा में 13 मई को मतदान हैं, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। ,22 अप्रैल को सभी विकास खण्डों की कुल 186 पंचायतों में जागरूकता गोष्ठी की गयी जिसमे कुल 8991 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। तो वहीं 23 अप्रैल को 193 पंचायतों में जागरूकता गोष्ठी की गयी जिसमे कुल महिलाओं 12384 द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभारी अधिकारी स्वीप डा0 एके बाजपेयी ने बताया कि मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन 24 अप्रैल बुधवार को भी जनपद की चिन्हित 190 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। इस अवसर पर गोष्ठी में उप जिलाधिकारी सदर सुश्री भावना विमल सहित अन्य अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं उपस्थित महिलाओं आदि को वोटर गाइड का वितरण कराते हुए मतदाता शपथ दिलाई गई।