राष्ट्र उत्थान में आर्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान :ओमवीर तोमर

राष्ट्र उत्थान में आर्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान :ओमवीर तोमर

संस्कार, संस्कृति और राष्ट्र, इन तीनों के लिए आर्यसमाज जन जागरण और संरक्षण के लिए कटिबद्ध : रवि शास्त्री

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के दूसरे दिन किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमबीर तोमर ने आर्य वीरों को संबोधित करते हुए कहा ,राष्ट्र उत्थान में आर्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कहा कि, देश की आजादी आर्य समाज के योगदान के बगैर संभव नहीं थी।आज भी बच्चों को संस्कार देकर संस्था के द्वारा शिविरों का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मेहनत ही सफलता की कुंजी है।


आर्य नेता धर्मपाल त्यागी कहा ,मौजूदा जलवायु परिवर्तन मानव की अति विकासवादी सोच का नतीजा है। वर्षद दर वर्ष जिस प्रकार से मौसम व्यवहार कर रहा है ,उसके लिए मानव ही जिम्मेदार है। मौजूदा वक्त में विकास की परिभाषा पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।

 सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने बताया, ँशिविर में आर्य वीरों ने जूडो कराटे, पीटी ,सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल सिंह, रामकुमार त्यागी, महेंद्र सिंह, संजय तोमर, दीपक आर्य, आर्यन आदि भी उपस्थित रहे।