बरसात से पूर्व ही पालिका ने चलाया नालों की सफाई हेतु अभियान, नहीं होने देंगे मुख्य मार्गों पर जलभराव: रवि

बरसात से पूर्व ही पालिका ने चलाया नालों की सफाई हेतु अभियान, नहीं होने देंगे मुख्य मार्गों पर जलभराव: रवि

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।आचार संहिता हटते ही नगश्र पालिका परिषद् और  कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान की शुरुआत की गई।  शुक्रवार को कस्बे के मुख्य मार्ग के नालों की सफाई की गई, जिससे जलभराव व मार्गों पर आवागमन बाधित न‌ हो। 

मौसम विभाग के अनुसार करीब बीस दिन बाद मानसून आने की सम्भावना है। ऐसे में नगरपालिका प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शुक्रवार को कस्बे के प्रमुख मार्गो के नालों की सफाई का अभियान शुरू हो गया। पालिका के सफाईकर्मियों की टीम ने नालों से सील्ट निकालने का कार्य किया। यह कार्य दिन भर चलता रहा।

 नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने बताया कि सभी 8 छोटे नालों के अलावा बडे बसई नाले की भी सफाई कराई जाएगी ,जिससे बरसात में जलभराव की स्थिति से निबटा जा सके।