मेरठ में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच शिवभक्त घायल
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच शिवभक्त घायल हो गए। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के रहने वाले भी शामिल हैं।
पहला हादसा दिल्ली रोड पर संजय वन के सामने हुआ। गाजियाबाद निवासी कुनाल और जितेंद्र हरिद्वार से जल लेकर जा रहे थे। रविवार सुबह संजय वन के सामने ओवरटेक करते समय छोटे हाथी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। पास के ढाबे पर मौजूद लोगों ने दोनों को रिठानी स्थित कायाकल्प अस्पताल में भर्ती कराया।
दूसरा हादसा परतापुर इंटरचेंज के पास हुआ। इसमें अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार मोंटी और आयुष निवासी नोएडा घायल हो गए। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक की चपेट में आने से एक शिवभक्त घायल हो गया। बाद में पुलिस ने घायलों को सुभारती अस्पताल भिजवाया।
तीसरे हादसे में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे दिल्ली निवासी संतोष और गुड्डू की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। एक युवक दस मीटर तक बाइक के साथ घसीटता चला गया। हादसे में दोनों शिवभक्तों को गंभीर चोट आई है। सूचना पर हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
चौथे हादसे में परतापुर बाईपास पर बिग बाइट कट के पास बाइक से सड़क पार कर रहे गाजियाबाद निवासी विक्रांत को गलत दिशा में आ रहे ऑटो ने टक्कर मार दी। इसमें विंक्रात घायल हो गया। विक्रांत अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहा था। पुलिस ने घायल विक्रांत को सुभारती में भर्ती कराया। हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।
एंबुलेंस की टक्कर से कार सवार घायल, हाईवे पर जाम लगा
हाईवे पर परतापुर तिराहे पर पांचवां हादसा हुआ। मेरठ से दिल्ली मरीज लेकर जा रही एक एम्बुलेंस से टक्कर के बाद कार सवार रोहन घायल हो गया। हादसे में कार के एयरबैग खुल गए। इस दौरान कार और एंबुलेंस चालक के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे के बाद काफी देर तक हंगामा हो गया। बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कर सड़क से भीड़ को हटाया।