गन्ना समिति के चुनाव के लिए भाजपाइयों से जुटने का आह्वान
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत|भाजपा की ओर से कार्यकर्ताओं को गन्ना समिति के चुनाव में एकजुट होकर पार्टी की उल्लेखनीय भूमिका व सफलता के लिए आह्वान किया गया।इस संबंध में भाजपा की ओर से एक बैठक नगर के बिजरौल रोड़ स्थित शाहमल कॉलोनी में आयोजित की गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने किसानों से गन्ना समिति के चुनाव में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया।कहा कि, किसानों के बीच में जाएं।वहीं गन्ना समिति चुनाव के जिला संयोजक सुधीर मान ने कहा कि, अपने-अपने क्षेत्र में डेलीगेट बनाने के लिए किसानों से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि, 31 जुलाई को घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक समितियों के डेलीगेट के लिए अनन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 23 सितंबर को तथा 25 सितंबर को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक मतदाता सूची पर आपत्तियां दाखिल करने, 26 को आपत्तियों का निस्तारण और इसी दिन मतदाता सूची का प्रदर्शन होगा। 27 को सुबह दस से शाम पांच तक नामांकन, 30 को सुबह दस बजे से दोपहर तीन तक नामांकन पत्रों की समीक्षा और जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची चस्पा होगी।
बैठक में गन्ना समिति चुनाव के लिए सहसंयोजक आत्माराम मौर्य, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, मलकपुर मिल के संयोजक प्रमेन्द्र तोमर, रमाला चीनी मिल संयोजक अरविन्द तोमर, बागपत मिल के संयोजक डॉ विनय त्यागी आदि भी मौजूद रहे।