मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सीडीओ की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव व जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सीडीओ ने केक काटकर कन्या जन्मोत्सव का किया शुभारम्भ

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सीडीओ की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव व जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 रमेश बाजपेई 
रायबरेली।मिशन शक्ति अभियान फेज़ 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के दृष्टिगत महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य विकासअधिकारी अर्पित उपाध्याय ने केक कटवा कर एवं नवजात बच्चियों के माता-पिता को बेबी किट और मिष्ठान वितरण के साथ हीउनको बेटियों के जन्म पर बधाई व शुभकामनायें दी। ज़िला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने बालिकाओं के माता पिता को कन्या सुमंगला योजना के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में नामांकन करा दें जिससे महिला कल्याण विभाग की योजना का लाभ उनकी बिटिया को मिल सके। ज़िला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा योजना में मिल रही धनराशि व छः श्रेणी में प्राप्त होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।टीम मेम्बर द्वारा विभागीय योजनाएं जैसे वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिला को मिल रही सुविधाओं व सेवाओं, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को विस्तार पूर्वक बताया। सरकार द्वारा चलाये जा रही निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1930 साइबर फाइनेंशियल ठगी, इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर जन्मोत्सव में महिला चिकित्सालय की सीएमएस अन्य स्टाफ एवं वन स्टॉप सेंटर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।