संचारी अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम ढिकौली की साफ सफाई का किया निरीक्षण ,गंदगी देख जिलाधिकारी नाराज

••कॉलेज के सामने ही नाले में मिली गंदगी, पंचायत सचिव व सफाई कर्मी को प्रतिकूल प्रविष्टि व वेतन रोकने के निर्देश

संचारी अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम ढिकौली की साफ सफाई का किया निरीक्षण ,गंदगी देख जिलाधिकारी नाराज

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जनपद के ग्राम ढिकौली में महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने बनी सड़क की गुणवत्ता को देख जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त। इस सडक का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया था ,जिसमें सड़क को मानक के विपरीत बनाया गया है तथा सड़क के दोनों तरफ शोल्डर नहीं बनाए गए हैं, जिससे सड़क पर दुर्घटना होने की अधिक संभावनाएं हैं । यह सब देख जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सड़क निर्माण के कार्य से अप्रसन्नता व्यक्त की और उसके लिए जांच टीम गठित की । 

दूसरी ओर इसी गांव में सड़क के बराबर ही नाले का निर्माण कराया गया, जहां नाले को भी मानक के विपरीत बनाया गया है ,जिस पर गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी व अधिशासी अभियंता नलकूप की जांच कमेटी गठित की।वहीं कॉलेज के सामने बने इस नाले की गंदगी को देखकर पंचायत सचिव राहुल व सफाई कर्मचारी अमित को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, संचारी रोग नियंत्रण अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में से एक है, जो वर्तमान में चल रहा है। संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी करें। गांव-गांव साफ सफाई का अभियान चलना चाहिए, कहीं भी पानी एकत्रित न हो । साथ ही जो इस कार्य में लापरवाही करेगा बह निश्चित ही दंड पाएगा।