नवमी पर निकली भगवती की शोभायात्रा,श्रद्धालु भक्त ने मुंह से निकाली आग की लपटें

नवमी पर निकली भगवती की शोभायात्रा,श्रद्धालु भक्त ने मुंह से निकाली आग की लपटें

संवाददाता संजीव शर्मा

 बालैनी।सेडभर गांव ने नवरात्रि के उपलक्ष्य में मां भगवती की शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे मां दुर्गा के साथ ही झांकियां और मुंह से आग के गोले निकालता भक्त आकर्षण का केंद्र बने रहे।शोभायात्रा गांव के सभी मार्गो से होते हुए शिव मंदिर पर संपन्न हुई।


  
सेडभर गांव में नवरात्रि के उपलक्ष्य ने भगवती दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिला व पुरुष श्रद्धालुओ ने सहयोग किया।इस दौरान सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। यात्रा में युवक द्वारा आग की छोटी ज्योतिनुमा ज्वाला लेकर करतब दिखाए गए। शोभायात्रा का गांव में जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा गांव के सभी मार्गो से होते हुए शिव  मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में हरिओम, संजय चौधरी, अरविंद,आशीष, रमेश मास्टर, विशाल यादव, अंकुर, संजीव शर्मा, सोनू फौजी सुमित शर्मा सहित सभी का सहयोग रहा।