ग्राम सभा आसीवन मे गुदड़ीशाह बाबा मेला परिसर में हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

ग्राम सभा आसीवन मे गुदड़ीशाह बाबा मेला परिसर में हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

ग्राम सभा आसीवन स्थित मशहूर आस्ताना सैयद इकरामुल हक गुदड़ीशाह बाबा मेला परिसर में हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा और स्वतंत्र, निष्पक्ष पत्रकारिता के महत्व पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि का स्वागत और विचार-विमर्श

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन आचार्य जी रहे। कमेटी और महासभा के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आचार्य जी ने कहा कि स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता लोकतंत्र की बुनियाद है। पत्रकारों का दायित्व है कि वे सत्य को निर्भीकता से जनता तक पहुंचाएं।

विभिन्न वक्ताओं के विचार

राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फै़सल रहमान सफ़वी ने पत्रकारों की एकता और संवाद को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को विभाजित करने के बजाय इसकी अखंडता बनाए रखना आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि बी.के. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों पर हो रहे हमले और निष्पक्ष खबर प्रकाशित करने पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमों के चलते पत्रकार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।

सैयद वसी साहब ने अपने संबोधन में पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए पत्रकारों को निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया।

चादरपोशी और समापन

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और देश में शांति, अमन और खुशहाली की दुआ मांगी।

उपस्थिति

इस अवसर पर सतीश बाजपेई, महेश चंद्र गुप्ता, जैगम नकवी, अपर्णा राय, रानी खान, डॉ. राम बिहारी वर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस समारोह ने पत्रकारिता के मूल्यों को संरक्षित रखने और पत्रकारों की सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर रेखांकित किया।