ऑपरेशन मुस्कान : थाना हाथरस गेट पुलिस ने 7 घंटे में माता-पिता से बिछडे बच्चे को खोजकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

-परिजनों ने हाथरस पुलिस का किया “धन्यवाद

ऑपरेशन मुस्कान : थाना हाथरस गेट पुलिस ने 7 घंटे में माता-पिता से बिछडे बच्चे को खोजकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। अवगत कराना है कि दिनांक 17 दिसबंर को थाना हाथरस गेट पर एक युवक द्वारा सूचना दी कि उसका पुत्र घर के पास से गुम हो गया है। जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष है। आस-पास के स्थानों पर काफी तलाश करने के उपरान्त भी नही मिला है पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल द्वारा लापता-गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा बच्ची की तलाश हेतु टीमें गठित कर उसके फोटो को लेकर आसपास के बाजार-मोहल्लों में ले जाकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई । इसी क्रम में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार व अन्य स्थानों पर बच्चे की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरूप मात्र 7 घंटे के अन्दर गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इसके उपरान्त बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा परिजनो द्वारा अपने बच्चे को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया है । गुमशुदा बच्चे के सकुशल मिलने पर परिवारीजनों द्वारा “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया है।