बाल विवाह मुक्त बने भारत, महिला कल्याण विभाग की टीम ने दी जानकारी व दिलाई शपथ

संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।महिला कल्याण विभाग बागपत, उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा के निर्देशों के क्रम में बाल विवाह मुक्त भारत के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बालेनी चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान व शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रभारी वंदना गुप्ता द्वारा महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित समस्त योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। महिला कल्याण विभाग के चाइल्ड हेल्पलाइन से परामर्शदाता रोहित कुमार द्वारा बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आम लोगों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर संबंधित थाने से अभिषेक ठाकुर ने लोगों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी।महिला कल्याण विभाग से वन्दना गुप्ता,परामर्शदाता रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।