अंतर्जनपदीय चोरी करने वाले गिरोह के दो चोर चोरी के समान व अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार 

अंतर्जनपदीय चोरी करने वाले गिरोह के दो चोर चोरी के समान व अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक दीपक भू करने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया थाना बाबूगढ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट उप निरीक्षक अश्वनी सत्येंद्र सोमवीर सिंह कांस्टेबल हाशिम अली सचिन कुमार अंकुर धामा रविकांत आदेश हरिंदर ने चेकिंग के दौरान 02  अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम मुस्लीन उर्फ छोटे पुत्र फैयाज निवासी जाकिर कॉलोनी थाना धौलाना मीनूदीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी मोहल्ला हिमायू नगर मदरसे के पास थाना खरखोदा जनपद मेरठ बताया दोनों ने संयुक्त बोलते हुए कहा अपने साथियों के साथ घरों  दिन में चोरी करने वाले स्थान की रेकिंग कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे जिन्होंने लखनऊ के दरभंगा क्षेत्र में ग्रीन व्यू अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में चोरी की जहां से ज्वेलरी व नगदी काफी माल बरामद हुआ असोडा थाना हापुड़ देहात रसूलपुर अलीपुर के घरों में भी चोरी कर काफी माल बरामद हुआ जिसे बेचकर रुपए खर्च कर दिए  जिनके कब्जे से 2,25,500/- रुपये नकदी, पीली व सफेद धातु के आभूषण एवं अवैध असलहा बरामद। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी/चोर हैं जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ व हापुड आदि जनपदों में चोरी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित लगभग ढाई दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं