अवैध टेंपो एवं टैक्सी के कारण जाम के झाम में फंसा मार्ग बिचौलियों के माध्यम से पुलिस तक अवैध कारोबार के पैसे पहुंचने की चर्चा

अवैध टेंपो एवं टैक्सी के कारण जाम के झाम में फंसा मार्ग बिचौलियों के माध्यम से पुलिस तक अवैध कारोबार के पैसे पहुंचने की चर्चा
थानाभवन। अवैध टेंपो एवं टैक्सी स्टैंड का गढ़ बना मुल्लापुर रोड पर दिन भर जाम लगा रहता है। यहां से आने जाने वाले लोगों को काफी मशक्कत के बाद गुजारना पड़ता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड एवं टेंपो आदि स्टैंड को लेकर प्रशासन को कार्रवाई करने के सख्त आदेश दे रखे हैं, लेकिन शामली के कस्बा थानाभवन में अवैध रूप से टेंपो एवं टैक्सियां कस्बे के ही मुल्लापुर मार्ग पर दिनभर खड़ी रहती हैं। जिस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। वही गन्ने के सीजन में किसानों के वाहन भी यहां से गुजरते हैं। जिस कारण दिनभर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों ने भी कई बार इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को की है, लेकिन उचित कार्रवाई ना होने के चलते स्थिति जस की तस बनी है। सूत्रों की अगर मानें तो अवैध रूप से टेंपो एवं टैक्सी खड़े करने वाले लोग बिचौलियों की मदद से मोटा पैसा स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी पहुंचाते हैं। जिससे टेंपो एवं अवैध रूप से टैक्सी का कारोबार करने वाले लोगों के हौसले बुलंद है। अगर आम राहगीर बीच रास्ते में खड़े किए गए टेंपो को थोड़ा हटाने के लिए कहता है तो संरक्षण प्राप्त यह टेंपो चालक विरोध करने वाले से मारपीट तक उतारू हो जाते हैं। जिसका नतीजा यह है कि आए दिन यहां झगड़े का अंदेशा भी बना रहता है। स्थानीय लोगों ने भी जाम की वीडियो बनाकर ट्वीट के द्वारा पुलिस एवं प्रशासन को शिकायत की है। जिसके बाद मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची। लेकिन मामले का स्थाई समाधान नहीं हो। कस्बे में चर्चा है कि बिचौलियों के संरक्षण से पुलिस तक पहुंचने वाले पैसे के कारण ही आज तक अवैध रूप से चल रहे इस कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा नहीं कसा।