मादक पदार्थ तस्कर की करोड़ो की अवैध सम्पत्ति कुर्क

मादक पदार्थ तस्कर की करोड़ो की अवैध सम्पत्ति कुर्क
:-जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव भूरा में स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने की कार्यवाही, गैर-कानूनी धंधों में लिप्त रहने के चलते पुलिस ने वर्ष 2017 में गैंगस्टर में किया था निरुद्ध
कैराना। पुलिस-प्रशासन ने डीएम के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी के माध्यम से अर्जित की गई गैंगस्टर की करोड़ो रूपये की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया है। कुर्की की कार्यवाही से गैर कानूनी धंधों में लिप्त अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
क्षेत्र के गांव भूरा निवासी साकिब के विरुद्ध कोतवाली कैराना पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते वर्ष 2017 में डीएम के अनुमोदन के पश्चात गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आरोपी वर्तमान समय में भी कारागार में ही बंद है। इसके बाद डीएम ने आरोपी के द्वारा मादक पदार्थ तस्करी समेत दूसरे अवैध धंधों से अर्जित की गई सम्पत्ति की जांच करने को कहा। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने अवैध धंधों से अर्जित की गई आरोपी की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए। मंगलवार को एसडीएम शिवप्रकाश यादव व सीओ अमरदीप मौर्य भारी पुलिस बल के साथ गांव भूरा में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गैंगस्टर द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के माध्यम से अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान आरोपी के गांव भूरा में स्थित रिहायशी मकान आवास व कृषि भूमि को कुर्क कर लिया गया। कुर्क की गई सम्पत्ति की कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। कार्यवाही के बाद प्रशासन ने आरोपी के आवास व कृषि भूमि पर कार्यवाही सम्बन्धी बोर्ड लगा दिया है। सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात गैंगस्टर के आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई है। इस दौरान आरोपी के दस लाख रुपये की कीमत के रिहायशी मकान व करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत की 36 बीघा कृषि भूमि पर कुर्की की कार्यवाही की गई है। उक्त कृषि भूमि क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान व दभेड़ी खुर्द में स्थित है। आरोपी ने गैर कानूनी धंधों से यह सम्पत्ति अर्जित की है।