डीएम व एसपी ने अस्पताल में मरीजों को बांटे फल
डीएम व एसपी ने अस्पताल में मरीजों को बांटे फल
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने सोमवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पीएनसी वार्ड 4 में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया।
उन्होंने डायलिसिस बार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने डायलिसिस वार्ड पर पॉजिटिव वार्ड व निगेटिव वार्ड के वेडो, स्टाफ तथा मशीनरी के बारे में जानकारी की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार को निर्देश दिए कि मरीजों के वेटिंग लिस्ट रजिस्टर को अपडेट कराकर डायलिसिस को शुरू कराएं तथा यहां के आवागमन के रास्ते को भी ठीक कराया जाए। डायलिसिस वार्ड के बाहर पेंट से लिखवाए, ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कराया जाए। जन औषधि केंद्र में दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में जानकारी की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि चिकित्सकों को निर्देश दे कि वह बाहर की दवाएं न लिखें, जो अस्पताल तथा औषधि केंद्र में उपलब्ध है, उसे दिलाएं। पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान 2 बच्चे भर्ती पाए गए जिसमें वार्डन को निर्देश दिए कि इतने बच्चे कम भर्ती हैं, यहां पर जो 10 बच्चों के भर्ती कराने की व्यवस्था की गई है, उसके संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क करके पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए तथा जो 14 दिन से 21 दिन रखने का जो लक्ष्य है, उनके अभिभावकों को 50 रुपए प्रतिदिन के मुताबिक खर्च भी दिया जाता है। इसको भी मरीजों के अभिभावकों को जानकारी अवश्य दी जाए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि जिला अस्पताल की साफ-सफाई अच्छी तरह से रखी जाए।