ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालुओं के आने पर लगी रोक

ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालुओं के आने पर लगी रोक

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि जनपद में 22 से 27 अक्टूबर तक चलने वाले दीपावली प्रांतीय मेला के दौरान जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालुओं का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 24-25 अक्टूबर को दीपावली का पर्व पड़ रहा है। जिस से संबंधित दीपदान दर्शन भ्रमण के लिए श्रद्धालुओं का दीपावली मेला धनतेरस से प्रारंभ होकर भैया दूज तक चलता है। दीपावली मेला के अवसर पर इस जनपद में श्री कामदगिरि के परिक्रमा दीपदान व विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन भ्रमण के लिए लगभग 20 -25 लाख की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन इस जनपद में होता है। विगत 3-4 माहों में अन्यान्य जनपदों में ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से कई व्यक्तियों की मृत्यु व घायल होने की दुर्घटनाएं घटित हुई है। जिसके दृष्टिगत दीपावली प्रांतीय अमावस्या मेला के दौरान इस जनपद के अतिरिक्त बॉर्डर से संबंधित अन्य जनपदों में भी बैरियर चेकपोस्ट लगाकर ट्राली में बैठकर चलने वाले श्रद्धालुओं के ट्रैक्टरों को रोकने के साथ-साथ ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालुओं का इस जनपद में आवागमन प्रतिबंधित होने के संबंध में प्रचार-प्रसार कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने चित्रकूट धाम मंडल बांदा के अन्य जनपदों के पुलिस, परिवहन, यातायात से संबंधित अधिकारियों से कहा है कि ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालुओं का आवागमन प्रतिबंधित रखने के संबंध में बॉर्डर पर तथा अन्य समुचित स्थलों पर चेकपोस्ट बैरियर लगाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।