हरदोई का दो दिवसीय दशहरा मेले मे भारी बरसात के बाद भी पहुचीं अपार भीड़
सुरक्षा दृष्टिगत पुलिस प्रशासन के साथ ही, मेला कमेटी हर कदम पर रही चौकन्नी।
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र की चौकी थुलेंडीं अंतर्गत विजयदशमी के शुभ अवसर पर लगने वाला दो दिवसीय दशहरा मेला पुलिस प्रशासन एवं मेला कमेटी के अथक प्रयास से बारिश होने के बाद भी संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि विगत 45 वर्षों से अनवरत विजय दशमी के दिन हरदोई चौराहे पर दशहरा मेला लगता हुआ चला रहा इसमें दूरदराज से भी दुकानदार अपनी दुकानें लेकर आते हैं और दो दिन अपने समान की बिक्री कर खुशी मन से वापस जाते हैं। मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र रावण वध, रामलीला मंचन, बच्चों के लिए झूला आदि हैं। इस मेले में दूरदराज से मेला देखने लोग आते हैं मेला कमेटी के व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि यह मेला अनवरत लगभग 45 वर्षों से लगातार लगता हुआ चला रहा है और जनपद का बड़ा मेला है दशहरा के दिन रामलीला का मंचन और रावण वध का कार्यक्रम होता है वही दूसरे दिन दंगल का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें दूरदराज से पहलवान आकर कुश्ती लड़ते हैं और अपने हिस्से का इनाम भी प्राप्त करते हैं। मेले में इस बार आकर्षण का केंद्र 5 लाख की लागत से लगी बिजली की लाइट रही जिसे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी के द्वारा लगवाई गई थी। जो पूरा मेला परिसर को रोशनी से जगमगा रही थी। वैसे तो मेला कमेटी लाइट की पूरी ब्यवस्था कर रखी थी। बुजुर्गों ने बताया कि हरदोई का मेला जनपद का बड़ा मेला है। मेले की व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे, किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटने पाए इसके लिए थुलेडीं प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद,का0 हरेंद्र, कौशलेंद्र, विपिन कुमार, विशाल, तथा महिला सिपाही एवं अन्य थानों की फोर्स बल के साथ मेले में 2 दिन से लगातार मेला परिसर में डटे रहे। वही कार्यक्रम के संयोजक विनय कुमार चौधरी, अभय चौधरी, पिंटू चौधरी, नान्ह महाजन,शैलेश चौधरी, जाकिर हुसैन, राकेश साहू व अन्य मेला कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मेला परिसर में आए हुए दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए लगातार मेला घूम कर दुकानदारों का सही स्थान चयनित कर उनकी दुकानें लगवाने के लिए निरन्तर लगे रहे।