गीता जयंती के उपलक्ष्य में शहर में निकाली शौर्य यात्रा

गीता जयंती के उपलक्ष्य में शहर में निकाली शौर्य यात्रा
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लिया प्रतिभाग

शामली। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा शनिवार को गीता जयंती के उपलक्ष्य में शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। शौर्य यात्रा वीवी इंटर कालेज से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गयी। शौर्ययात्रा में सैंकडों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार गीता जयंती के अवसर पर शनिवार

को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा शहर के वीवी इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि प्रांत संयोजक विकास त्यागी रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विकास त्यागी ने कहा कि धरती पर हमेशा धर्म की विजय हुई है, भारत पुनः विश्व का नेतृत्व करने के लिए अग्रसर है इसलिए सभी युवा नवभारत के निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए इस देश को परम वैभव पर पहुंचाने में अपना सहयोग दें। कार्यक्रम के पश्चात कालेज प्रांगण से विशाल शौर्य यात्रा का शुभारंभ किया गया। शौर्य यात्रा कालेज से प्रारंभ होकर फव्वारा चौंक, कबाडी बाजार, बडा बाजार, गांधी चौंक, सुभाष चौंक, धीमानपुरा, भिक्की मोड, माजरा रोड, टंकी रोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक होते हुए वापस वीवी इंटर कालेज पर जाकर संपन्न हुई। शौर्य यात्रा में स्कूली छात्रों व सैंकडों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सुरक्षा की दृष्टि से शौर्य यात्रा में भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। शौर्य यात्रा को देखने के लिए मकानों की छतों व सडकों पर लोगों की अच्छी खासी भीड जमा रही। बाद में वीवी इंटर कालेज में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु ने किया जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी अंकित गोयल रहे। इस मौके पर प्रांत धर्म प्रसार सह प्रमुख विकास पंवार, विभाग संगठन मंत्री अनूप, विभाग संयोजक विशाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष डा. सुभाष मलिक, प्रदीप पुंडीर, भारत भूषण, शालू राणा, अर्जुन गौतम, ऋतिक, रवि, दीपक चौधरी, अनंत, अमन, योगी शेखर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।