आटा इंटर कालेज में मनाया गया संविधान दिवस
उरई (जालौन) तहसील कालपी के आटा स्थित श्री बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज आटा में शनिवार को संविधान दिवस को छात्र- छात्राओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य शैलेंद्र पाठक ने अपने संबोधन में बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था, जिसके उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. संविधान दिवस मनाने की शुरुआत 2015 में हुई थी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर कला वर्ग की छात्रा गौतमी तिवारी द्वारा भारतीय संविधान से संबंधित चित्र तैयार कर प्रधानाचार्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर ब्रजेंद्र निरंजन,चित्रसेन, राहुल ,योगेंद्र,राजीव ,श्वेता,ब्रजेंद्र राजपूत,ब्रजेश, रीतेश,साहिल,योगेश आदि उपस्थित रहे।