चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत किया जागरूकता कार्यक्रम

चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत किया जागरूकता कार्यक्रम

चाइल्डलाइन मेरठ द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है इस सप्ताह के अंतर्गत चाइल्ड लाइन मेरठ/जनहित फाउन्डेशन मेरठ द्वारा आज प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मामेपुर मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम मे स्कूल कें बच्चो द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ की गई। बच्चो द्वारा क्राफ्ट के माध्यम से बनाये गये समानो की प्रदर्शनी लगाई गई, बच्चो द्वारा इन सभी सामानों को बनाने में वेस्ट मैटेरियल्स का प्रयोग भी किया गया। चाइल्डलाइन मेरठ की निर्देशिका श्रीमती अनीता राणा जी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रही उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और स्कूल की अध्यापिकाओ को बाल मित्र बनाया गया। स्कूल इंचार्ज सविता यादव द्वारा श्रीमती अनीता राणा जी को मोेमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती अनीता राणा जी द्वारा उपस्थित सभी बच्चो को 1098 चाइल्डलाइन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ˮ1098 है हमारे साथˮ के नारे और ˮचुप्पी तोड़ो खुल कर बोलोˮ जैसे नारों से बच्चो को यह बताया गया कि 1098 हर परिस्थिति में बच्चो के साथ है। कार्यक्रम में श्रीमति राजरानी ए0आर0सी0 ब्लाॅक रजपुरा, रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक अजय कुमार और काउंसलर मनमोहन सिंह एंव रेविका भी उपस्थित रहे। स्कूल के अध्यापक अमित चैहान, सविता यादव, कल्पना, अर्चना, अंजू, अनिता यादव उपस्थित रही।