यूपीटीएसयू व यूनिसेफ के सहयोग से ऐप प्रशिक्षण आयोजन 

यूपीटीएसयू व यूनिसेफ के सहयोग से ऐप प्रशिक्षण आयोजन 
शामली। जिला कार्यक्रम कार्यालय शामली में यू0पी0टी0एस0यू0 एंव यूनिसेफ के सहयोग से सहयोग ऐप एवं सहयोगात्मक पर्यवेक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।आयोजित प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षिका डॉ0 रूपन सैनी द्वारा मुख्य सेविकाओं और कार्यकत्रियों की भूमिका की जानकारी दी तथा प्रभावी सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने के लिए ज्ञान और तकनीक का प्रयोग करने के मार्गदर्शन किया। आयोजित प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एक ऐसी पद्धति है जिसमें कोई भी प्रणाली को मजबूत किया जाता है। कार्यकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्षम बनाया जाता हैं तथा उनके परफार्मेंस में सुधार किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा दृष्टिकोण है जो पर्यवेक्षको और पर्यवेक्षिकाओं के बीच दोतरफा बातचीत को प्रोत्साहित करता हैं।उन्होंने बताया कि सहयोगात्मक प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं को प्रभावी ढंग से समस्याओं की पहचान करने और उन्हें सुलझाने, टीम के साथ मिलकर काम करने, नेतृत्व प्रदान करने और अपने खुद के परफार्मेंस की निगरानी करने और सुधार करने के लिए सक्षम और सशक्तिकृत करता हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, श्रीमती ललिता शर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी कांधला, श्रीमती ममता देवी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शामली, श्रीमती विमला शर्मा प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी थानाभवन, श्रीमती सुदेश भारती प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कैराना के अतिरिक्त मुख्य सेविका श्रीमती रेखा सैनी, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती गजेश सैनी, श्रीमती शोभा विश्वकर्मा आदि मौजूद रहेे।