दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बनत में प्रतियोगिताओं का आयोजन
विजेता बच्चों को सीडीओ ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
शामली। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


जनकारी के अनुसार शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्र, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेन्द्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी थानाभवन इश्कलाल, जिला समन्वयक राहुल कुमार, विनोद शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर बालक जूनियर हाईस्कल बनत की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला व्यायाम शिक्षक सचिन कुमार, प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेन्द्र कुमार, भोला कुमार, शोभित मलिक, खलील अहमद, जावेद अख्तर योगेश राठी, सुनील कुमार की देखरेख में किया गया। प्रतियोगिताओं में जनपद शामली के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे कुर्सी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़, बैसाखी दौड़, रस्साकसी, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फरीद, द्वितीय स्थान माफी एवं तृतीय स्थान अहमद ने प्राप्त किया। ट्राई साइकिल दौड़ में प्रथम स्थान समरीन, द्वितीय स्थान शिवम, तृतीय स्थान सना ने प्राप्त किया। दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा छूकर पहचान करने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फरीद, द्वितीय स्थान अहमद एवं तृतीय स्थान अफजल ने प्राप्त किया। नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया एवं द्वितीय स्थान जुबीन ने प्राप्त किया। आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली, द्वितीय स्थान मदीहा एवं तृतीय स्थान अंकुश ने प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु, द्वितीय स्थान अरमान एवं तृतीय स्थान संदीप ने प्राप्त किया। लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मदीहा, द्वितीय स्थान मेहर एवं तीसरा स्थान नव्या ने प्राप्त किया। सभी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल, प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी भोला कुमार ने किया। कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर अखिलेश कुमार मौर्य, चंद्रवीर, योगेश कुमार, अनिल कुमार, अजय कुमार, संतोष रानी, दीपचंद चौधरी, वीरेंद्र कुमार यादव, सचिन कुमार, सलूजा, मनीष जावला, अजीत कुमार आदि शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।