डीएम-एडीएम ने किया रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण व्यवस्थाएं दुरूस्त न मिलने पर अधिकारियों को फटकार
नए बस स्टैंड बनाने के लिए प्राइवेट बस स्टैंड की जगह मिली पर्याप्त
शामली। डीएम जसजीत कौर एवं एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने रोडवेज में यात्रियांे की सुविधाएं पर्याप्त न होने पर कडी नाराजगी जताई तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार डीएम जसजीत कौर व एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने रोडवेज स्टैंड पर यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं न होने पर कडी नाराजगी जताते हुए एआरएम व नगर पालिका ईओ को त्यौहारों को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने रोडवेज बस स्टैंड पर शौचालय की अव्यवस्था व ईओ को निर्देश के बावजूद भी इंटरलाकिंग का कार्य न होने पर नाराजगी जताते हुए कडी फटकार लगायी तथा कार्य दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रोडवेज पर जगह अपर्याप्त होने के कारण नए स्थान पर बस स्टैंड बनाए जाने के परिप्रेक्ष्य में डीएम व एडीएम ने संचालित किए जा रहे प्राइवेट बस स्टैंड का निरीक्षण किया जहां जगह पर्याप्त मिली। डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि तत्काल इस भूमि के सभी कागजात एडीएम को दें ताकि जांच कर नगर पालिका की भूमि को खाली कराने की कार्रवाई की जा सके। डीएम ने बताया कि प्राइवेट बस स्टैंड के संबंध में इसके संचालन हेतु व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा शहर के बाहर भी बस स्टैंड हेतु उपयुक्त भूमि की तलाश करने के निर्देश दिए।