इंटरलॉकिंग टाइल्स चोरी करने के मामले में नोटिस जारी
राजनीतिक शख्सियत के परिजनों को लाभ पहुंचाने की चर्चा
वीडियो वायरल होने पर बना मामला चर्चा का विषय
थानाभवन। नगर पंचायत की सड़कों से उखाड़ी गई पुरानी इंटरलॉकिंग टाइल्स प्राइवेट निर्माणाधीन मार्केट के बाहर चोरी से लगाने का मामला उजागर होने पर अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
शामली जनपद की जलालाबाद नगर पंचायत में नगर पंचायत कर्मचारीयो ने ट्रैक्टर ट्राली से नगर पंचायत परिसर से कस्बे की पुरानी सड़कों से उखाड़ी गई इंटरलॉक टाइल्स को ले जाकर दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर एक राजनीतिक घराने के परिजनों द्वारा बनाई जा रही मार्केट के बाहर डाल दिया। जिसके बाद प्राइवेट मार्केट मालिक द्वारा सरकारी इंटरलॉक को इस्तेमाल में लिया जा रहा है। नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा ऐसा करते समय किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दी। वायरल वीडियो जब चर्चा का विषय बनी तो अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह पहला मामला नहीं है जब नगर पंचायत की सड़कों से उखाड़ी गई पुरानी इंटरलॉक को प्राइवेट इस्तेमाल में लिया गया हो। सूत्रों की माने तो इससे पहले भी कस्बे के मोहल्ला करीम बख्श में एक राजनीतिक शख्सियत के बहनोई के मकान में लगभग 2 बीघा से अधिक के क्षेत्र में पुरानी इंटरलॉकिंग टाइल्स को नगर पंचायत के ट्रैक्टर ट्राली एवं जेसीबी से ले जाकर वहां लगाया गया था। पिछले काफी समय से ऐसे कृत्य करने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक प्रभाव के कारण जलालाबाद नगर पंचायत लगातार अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए ऐसे काम कर रही हैं और एक विशेष राजनीतिक घराने को लाभ पहुंचाने में लगी है। लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी से मिलकर इस मामले की जांच की मांग की जाएगी।