जर्जर मार्ग के पुर्ननिर्माण व चौडीकरण की मांग को होगा धरना प्रदर्शन

जर्जर मार्ग के पुर्ननिर्माण व चौडीकरण की मांग को होगा धरना प्रदर्शन
किसान यूनियन द्वारा 25 नवम्बर को बस स्टैंड पर होगा प्रदर्शन
संगठन मंत्री ने अधिक से अधिक किसानों व आम जन से पहुंचने की अपील की
गढीपुख्ता। गढीपुख्ता से पेलखा, मालैंडी, बधेव व शामली तक जर्जर हो चुकी सडक के पुनर्निर्माण व चौडीकरण की मांग को लेकर 25 नवम्बर को गढीपुख्ता बस स्टैंड पर किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसान यूनियन के संगठन मंत्री रणकुमार ने अधिक से अधिक किसानों व आम जन से धरने में पहुंचने की अपील की है। जानकारी के अनुसार किसान यूनियन के संगठन मंत्री व वरिष्ठ समाज सेवी रण कुमार ने बताया कि गढीपुख्ता वाया पेलखा, मालैंडी, बधेव व शामली जाने वाले मार्ग की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है, क्योंकि हाइवे पर काम चलने के कारण मिट्टी के बडे बडे ट्रक छोटे छोटे रास्तों से होकर गुजर रहे हैं जिससे सडकों की हालत खराब हो गयी है। जर्जर सडकों के कारण यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है वहीं दुर्घटनाओं में लोग घायल भी हो रहे हैं, इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जब से ऊन में तहसील बनी है, गढीपुख्ता से ऊन तक का मार्ग जर्जर हालत में पहुंच गया है। इसके अलावा गढीपुख्ता से तीतरो तक के मार्ग का चौडीकरण भी होना चाहिए, कच्ची गढी-तीतरों के बीच जो पुलिया है उसे तोडकर वहां चौडा पुल बनाया जाए ताकि गढीपुख्ता से कच्ची गढी तीतरों, गंगोह, नकुड तक रोडवेज बस जा सके। उन्होंने कहा कि गढीपुख्ता से शामली, गढीपुख्ता से वाया पेलखा, मालैंडी, ऊन, गढीपुख्ता से तीतरों तक सडक का पुर्ननिर्माण व चौडीकरण की मांग को लेकर 25 नवम्बर को गढीपुख्ता बस स्टैंड पर किसान यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन में किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ. सवित  मलिक व जिलाध्यक्ष केवी लबलान भी शामिल होंगे। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों व आम लोगों को भी धरने में शामिल होने की अपील की है ताकि इस समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके।