पिता के साथ सब्जी लेकर मंडी में जा रहा था युवक बाईपास के निकट रेत की बुग्गी को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खाई में पलटा ट्रैक्टर
कैराना। पिता के साथ सब्जी लेकर मंडी में जा रहे युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के युवक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी बिल्लू(25) गुरुवार प्रातः अपने पिता जहीर के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सब्जी लेकर कैराना मंडी के लिए जा रहा था। बिल्लू ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि उसका पिता पीछे ट्रॉली में बैठा हुआ था। जैसे ही वह बाईपास पर स्थित हाइवे के निकट पहुंचे, तभी आगे चल रही रेत से भरी बुग्गियों को बचाने के प्रयास में उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे स्थित गहरी खाई में पलट गया। इसी दौरान बिल्लू ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जबकि बुग्गी में बैठा उसका पिता दूर खाई में जा गिरा। राहगीरों की सहायता से ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी राहुल कादयान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के मृतक युवक के शव को अपने साथ ले गए। गमगीन माहौल में युवक के शव को गांव के निकट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे बड़ा बताया गया है। हादसे से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।