बहसूमा थाने में एसडीएम एवं सीओ की निगरानी में हुई आठ वाहनों की नीलामी।

बहसूमा थाने में एसडीएम एवं सीओ की निगरानी में हुई आठ वाहनों की नीलामी।


  बहसूमा परविंद्र कुमार जैन । बहसूमा थाना बहसूमा के प्रांगण में अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम में आठ वाहनों की नीलामी प्रक्रिया की गई। जिसमें तीन कार एवं पांच बाइकों की कबाड़ी के ठेकेदारों द्वारा बोली बोलकर अपने नाम छुड़ा ली। बताते चलें कि थाना के प्रांगण में 13 मार्च को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम में थाने में खड़े लावारिस वाहन तीन कार एवं पांच बाईके की बोली बोली गई। जिसमें समीर टेंडर्स की फर्म अली हसन के नाम एक लाख 26 हजार रुपए की सर्वाधिक बोली बोलकर अपने नाम कर ली। दूसरे नंबर पर शहजाद ने एक लाख 25  हजार रुपए की बोली बोलकर चुप बैठ गया। जब बोली नहीं आई तो अधिकारियों ने अली हसन के नाम छोड़ दी। इस बोली में एक दर्जन से अधिक कबाड़ी ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि बोली की धनराशि जमा करने के बाद वाहन ठेकेदार को दिए जायेंगे । इस मौके पर मुख्य रूप से सीओ मवाना आशीष शर्मा,नायब तहसीलदार आदेश कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक कपिल देव, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल लाखन सिंह, मुंशी  रवि कुमार, अनुज कुमार, नौशाद खान आदि मौजूद रहे।