स्कूटी पर जा रहे युवक की अचानक बिगड़ी हालत स्कूटी से गिरकर हुआ बेहोश  मेरठ रेफर

स्कूटी पर जा रहे युवक की अचानक बिगड़ी हालत स्कूटी से गिरकर हुआ बेहोश  मेरठ रेफर


इसरार अंसारी

पुलिस ने तत्परता दिखाई युवक की बची जान उपचार मिलने में देरी हो जाती तो परिवार में मर जाता कोहराम युवक की हालत स्थिर मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा है उपचार

मवाना  नगर के मेरठ रोड पर नगर निवासी एक स्कूटी सवार युवक चलती स्कूटी से चलते-चलते अचानक सड़क पर गिर गया जिसे देख आसपास के राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई राहगीरों ने युवक को रिक्शा में डालकर अस्पताल ले जाने लगे। दौरान नगर में गस्त कर रही पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी जिसके बाद मौके पर मवाना पुलिस पहुंची तथा एंबुलेंस बुलाकर युवक को नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने युवक को हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बता दें कि नगर के मोहल्ला हीरालाल निवासी अर्पित जैन उर्फ सनी पुत्र प्रमोद कुमार जैन मेरठ रोड पर किसी कार्य से जा रहा था। जैसे ही वह ए एस इंटर कॉलेज के सामने पहुंचा तभी अचानक उसकी हालत खराब हो गई तथा वह चलती स्कूटी से सड़क पर जा गिरा तथा बेहोश हो गया। युवक को देख आसपास से निकल रहे राहगीरों तथा कॉलोनी वासियों ने ई-रिक्शा में डालकर नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाने लगे इस दौरान नगर में गश्त कर रही थाना पुलिस सूचना मिलते ही एंबुलेंस बुलाकर युवक को आनन-फानन में एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया लेकिन चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को मेरठ रेफर कर दिया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की हालत अब स्थिर है मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।