शट डाउन लेकर लाइन पर काम करते वक्त अचानक आए करंट से लाइनमैन की गम्भीर हालत
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। मुकारी बिजलीघर पर तैनात लाइनमैन गाँव के जंगल के फीडर पर लाइन ठीक करते हुए आया करेंट की चपेट में | गंभीर हालत में बालैनी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती। लाइनमैन ने एसएसओ पर लगाया आरोप कि ,उसके द्वारा शटडाउन लेने के बाद भी ,चालू कर दी गई थी बिजली लाइन।
सिंघावली अहीर थान क्षेत्र के फतेहपुर गाँव निवासी प्रदीप पुत्र रामपाल, मुकारी बिजलीघर पर लाइनमैन के रूप में कार्य करता है। रविवार की दोहपर वह शटडाउन लेकर मुकारी गाँव के जंगल फीडर पर लाइन ठीक कर कर रहा था कि, तभी अचानक बिजली आ जाने के कारण लाइनमैन बिजली के करंट में बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में उसे बालैनी के देव भूमि हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
लाइनमैन ने एसएसओ पर आरोप लगाया कि, उसने शटडाउन लिया था, लेकिन उसके बिना कहे ही, एसएसओ ने बिजली करंट छोड़ दिया, जिस कारण ये हादसा हुआ। घायल लाइनमैन के भाई अनिल ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है |