श्री शिव कांवड़ सेवा संघ ने तीसवा  विशाल कांवड़ सेवा शिविर का किया शुभारंभ

केसरिया रंग में रंगने लगा गंग नहर मार्ग बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हुआ शिविर विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ शिविर का शुभारंभ

श्री शिव कांवड़ सेवा संघ ने तीसवा  विशाल कांवड़ सेवा शिविर का किया शुभारंभ

इसरार अंसारी
 मवाना  फाल्गुन महीने में आने वाली महा शिवरात्रि के अवसर पर मवाना-हस्तिनापुर मध्य गंगनहर पटरी पर श्री शिव कावड़ सेवा संघ द्वारा मंगलवार को कांवड शिविर का शुभारंभ किया। संचालकों ने बताया कि संघ द्वारा बीते लगभग 30 वर्षों से हर वर्ष साल मे  सावन व फाल्गुन की महाशिवरात्रि पर विशाल सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। कांवड मार्ग पर भोलो के आगमन से केसरिया रंग में रंगने लगा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंगनहर पटरी पर मंगलवार को सेवा शिविर का विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ विहिप बजरंगदल के विभाग संगठन मंत्री अनूप कुमार एवं मेरठ प्रांत के विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार सुनील सिद्धू ने संयुक्त रुप से बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके किया। शिविर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर गंतव्य की ओर बढ रहे भक्तों  के लिए भंडारे में  व्यवस्था,जलपान,भोजन,दवाई, चिकित्सा की व्यवस्था भी रहती है। शिवरात्रि पर्व से लगभग पांच दिन पूर्व प्रारंभ हो जाता है। आयोजकों द्वारा शिवभक्त कावड़ियों की विशेष सेवा की जाती है। भंडारा दिन-रात निरंतर चलता रहता है तथा भंडारे में हर प्रकार की सुविधा रहती है। इस दौरान नगर पालिका परिषद मवाना द्वारा शुद्ध पेयजल, मोबाईल शौचालय, साफ सफाई आदि की व्यवस्था की जाती है। इस अवसर पर विहिप के विभाग संगठन मंत्री अनूप सिंह,प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू, अमर रस्तोगी  जिलाध्यक्ष विहिप, सुभाष गाबा जिला उपाध्यक्ष,सुभाष चन्द्र रस्तोगी बाबा, विकास कश्यप जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, अमित कसाना धर्म प्रसार प्रमुख, सचिन मौतला, प्रभात कुमार, डॉक्टर ओमपाल चौहान, अमित ढाका, रतन चौहान, सूरज ठाकुर, दीपक, प्रभात कुमार,मोनू रस्तोगी,राजेंद्र रस्तोगी,प्रवीण कुमार,आदित्य कंसल आदि मोजूद रहे।