गन्ना बकाया भुगतान व अन्य समस्या समाधान के लिए बनाया नया संगठन, 5 को भैसाना मिल पर होगा धरना प्रदर्शन

गन्ना बकाया भुगतान व अन्य समस्या समाधान के लिए बनाया नया संगठन, 5 को भैसाना मिल पर होगा धरना प्रदर्शन

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| निरपुड़ा गांव में विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों की पंचायत में बकाया गन्ना भुगतान करने, विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे किसानों मजदूरों का उत्पीड़न रोकने, आवारा गोवंश से निजात दिलाने आदि से संबंधित मांग उठाई गई| पंचायत में लेबर किसान संगठन के नाम से एक संस्था भी बनाई गई| बताया कि,इसके तत्वाधान में किसानों मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी|

पंचायत में रालोद के वरिष्ठ नेता व पर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि, भैसाना चीनी मिल किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं कर रहा है उधर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों-मजदूरों के विद्युत कनेक्शन काट रहे हैं तथाऊपर से उनके खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं| विद्युत विभाग दस हजार रूपये के बकायादरों के भी कनेक्शन काट रहा है और फिर उन्हें कहा जाता है कि, आप नए कनेक्शन लीजिए| किसी भी सूरत में किसानों मजदूरों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे| पांच जनवरी को बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भैसाना चीनी मिल पर धरना प्रदर्शन होगा| इस संबंध में  दाहा तथा 31 दिसंबर को टीकरी में भी किसानों मजदूरों की पंचायतें होंगी|

 पंचायत की अध्यक्षता चौगामा खाप के चौधरी कृषिपाल राणा ने की व संचालन बृजपाल सिंह राणा ने किया| इसमें मा महावीर सिंह, मा मांगेराम, भीम सिंह, भवंर सिंह, शेषपाल सिंह आदि उपस्थित रहे| पंचायत के आयोजक बिजेंद्र सिंह व हरपाल सिंह रहे|