बाबा शाहमल शूटिंग चैंपियनशिप , पुलिस अधीक्षक ने किया बीपी सिंघल रेंज पर शुभारंभ
निशानेबाजी की प्रतिभाओं ने जौहड़ी को पहचान दिलाई:नीरज कुमार जादौन
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर गुरुवार को चार दिवसीय बाबा शाहमल मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। जिसमें कई जनपदों के सौ से अधिक शूटरों ने अपनी प्रविष्टि दर्ज कराई।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी नीरज जादौन ने कहा कि, निशानेबाजी में जौहड़ी ने अलग पहचान बनाई है। यहां प्रशिक्षित शूटरों ने जनपद को देश विदेश में पहचान दिलाई है। सभी अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें।उन्होंने कहा ,जौहड़ी में प्रतिभाओं को तराशने के लिए डॉ राजपाल सिंह का योगदान सराहनीय है। इससे पूर्व उन्होंने फीता काटकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया तथा सटीक निशाने भी लगाए।
विवेक आत्रेय शर्मा के संचालन में हुए कार्यक्रम में एसपी की पत्नी प्रतीक्षा जादौन, विपिन दांगी, अंकुर शर्मा, रहीस मलिक, अय्यूब खान, खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, बिट्टू खान, इंस्पेक्टर सलीम अहमद, सोहनपाल प्रधान,अजमल पठान आदि मौजूद रहे।