ग्रीन एक्स्प्रेस वे के लिए मिट्टी खनन से  परेशान किसानों ने काम रुकवाया

ग्रीन एक्स्प्रेस वे के लिए मिट्टी खनन से  परेशान किसानों ने काम रुकवाया

 दोघट। दिल्ली देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए मिट्टी खनन से पडौसी खेतों को हुई दिक्कत | गहराई तक मिट्टी खनन से खेतों में सिंचाई की भी बढी परेशानी | गुस्साए किसानों ने खनन रुकवाया तथा जांच की मांग की |

गांगनौली निवासी किसान सर्वेश राठी, योगेश कुमार, कृष्णपाल, प्रवीण कुमार, जितेंद्र, नीरज देवी, रीमा आदि ने बताया कि, उनके खेत के पास, बिना किसी परमिशन के ठेकेदार द्वारा दिल्ली देहरादून इकोनामिक कोरिडोर निर्माण कार्य के लिए मिट्टी खनन कराया जा रहा है। मिट्टी काफी गहराई तक उठवाई जा रही है ,जिसके कारण उनका खेत ऊंचाई पर हो जाएगा। खेत में पानी चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। शिकायत के बावजूद भी कार्य बंद न करने पर गुरुवार को किसानों ने खुद ही विरोध कर कार्य बंद करा दिया।

 कहा कि ,जब तक अधिकारी इसकी जांच नहीं कराएंगे ,तब तक खनन कार्य नहीं होने देंगे। बताया कि, इसकी शिकायत डीएम बागपत व एसडीएम बड़ौत से करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।
सुसाइड नोट व मोबाइल फोन के साथ मिली अज्ञात युवक की लाश

मृतक के दोनों हाथ जेब में होने से आत्महत्या की मिस्ट्री पर सवाल

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

खेकड़ा | सुसाइड नोट के साथ मिली डेड बोडी | नगर की मंडी के पीछे बने कब्रिस्तान में मिले मृतक के गले में माला, तिलक लगे हैं तथा घुटनों के बल जमीन पर टिका है | पुलिस ने मृतक के पास से मोबाइल भी बरामद किया है | 

दूसरी ओर समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान का प्रयास किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया | वहीं लोगों का मानना है कि, मृतक द्वारा आत्महत्या का मामला संदिग्ध लगता है ,क्योंकि दोनों हाथ जेब में होना निश्चित रूप से कुछ अन्य ही दर्शाता है | फिलहाल पीएम रिपोर्ट और शिनाख्त के बाद हत्या या आत्महत्या से पर्दा उठ सकेगा |