दबंग के खिलाफ कार्रवाई न होने से सफाई कर्मचारियों ने किया थाने पर प्रदर्शन, आश्वासन के बाद लौटे

दबंग के खिलाफ कार्रवाई न होने से सफाई कर्मचारियों ने किया थाने पर प्रदर्शन, आश्वासन के बाद लौटे

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | कस्बे में शुक्रवार को नगर पंचायत सफाई कर्मी के साथ नामजद व्यक्ति द्वारा गाली गलौज तथा मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ कार्रवाई ना होने से नाराज कर्मचारियों ने थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की।

कस्बे की पट्टी जगमलान निवासी कृष्णपाल ने थाने में तहरीर देते बताया था कि ,वह नगर पंचायत में सफाई कर्मी है तथा शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे वह कस्बा स्थित कब्रिस्तान के निकट सफाई का कार्य कर रहा था, तभी एक दबंग व्यक्ति ,जो अपने को नगर पंचायत में पूर्व सभासद बताते हुए गाली गलौज करने लगा और पीछे से साइकिल की टक्कर मार दी ,जिससे वह गिर गया था |पीड़ित के विरोध करने पर भी उक्त व्यक्ति गाली गलौज एवं देखने की धमकी देने लगा था | बात यहीं खत्म नहींं हुई,दबंग व्यक्ति करीब 2 बजे नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा और कार्यालय में मौजूद पीड़ित को गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया था | नगर पंचायत में मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया उसके बावजूद भी उक्त व्यक्ति पीड़ित को 2 दिन बाद देखने की धमकी देते हुये चला गया। पीड़ित ने आरोपित युवक को नामजद करते हुए तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी।

पुलिस द्वारा 24 घंटे के बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज दर्जनों सफाई कर्मचारी थाने पहुंचे और प्रदर्शन कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने कार्रवाई करने तथा आरोपित युवक को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत किया।